पटना: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2022 (Union Budget 2022 ) पेश किया. बीजेपी भले ही बजट को ऐतिहासिक और शानदार बता रही हो लेकिन आम बजट से जेडीयू खुश नहीं (JDU Not Happy With Union Budget) है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने केंद्रीय बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की दृष्टि से बजट निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को उम्मीद थी कि बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर कोई फैसला लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि जब तक पीछे राज्यों को विकसित नहीं किया जाएगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. ऐसे में बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बजट से हम लोगों को बड़ी उम्मीद थी. वैसे बजट में कई अच्छे फैसले भी लिए गए हैं और खासकर जो विकसित राज्य हैं उनके लिए यह बजट ऐतिहासिक और प्रशंसनीय है लेकिन बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए यह निराशाजनक है.