पटना: जनता दल यूनाइटेड के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का सीमांचल दौरा (Union Minister Amit Shah) पर निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया की रैली में अमित शाह को बार-बार ताली बजाने और नारे लगाने के लिए लोगों को कहना पड़ा. यहां तक कहते सुने गए कि सीमांचल के लोगों का जोश कहां चला गया.
ये भी पढ़ें- शाह के सीमांचल दौरे का दिखने लगा असर.. JDU और RJD में खटपट शुरू!
''बीजेपी के प्रति अब बिहार की जनता में न तो आकर्षण रहा और न ही विश्वास. आखिर काठ की हांडी कितनी बार चूल्हे पर चढ़ेगी, जनाब? लोग समझ गए हैं, झूठा है तेरा वादा, वादा तेरा वादा''- उपेंद्र कुशवाहा, संसदीय दल के अध्यक्ष, जेडीयू
उपेंद्र कुशवाहा ने एक अन्य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि अब तो जवाब दे ही दीजिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आखिर क्यों गिरता ही जा रहा है? उन्होंने कहा कि देश के करीब 140 करोड़ देशवासियों का आपसे ये सवाल है.
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह 2 दिवसीय बिहार दौरे पर सीमांचल की यात्रा पर हैं. इस वक्त किशनगंज में हैं. कल सुबह किशनगंज में काली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले पूर्णिया में उन्होंने नीतीश और लालू यादव की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला किया था. उसी हमले पर उपेन्द्र कुशवाहा ने काउंटर अटैक किया है.