बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का 2024 में BJP को सत्ता से बेदखल करने का दावा, कहा- विपक्ष एकजुट हुआ तो कुछ भी असंभव नहीं - JDU leader Ashok Choudhary

पटना में जदयू नेता अशोक चौधरी (JDU leader Ashok Choudhary) और उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोगों का पूरा मकसद बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का है. पढ़ें पूरी खबर.

उपेंद्र कुशवाहा और अशोक चौधरी
उपेंद्र कुशवाहा और अशोक चौधरी

By

Published : Sep 4, 2022, 5:00 PM IST

पटना:राजधानी पटना में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council Meeting) के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को 2024 में 50 सीटों पर समेट देंगे. सीएम के इस बयान पर जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि 50 सीट हो या डेढ़ सौ सीट, यह कोई बहुत मायने नहीं है. हम लोगों का पूरा मकसद बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का है और उस पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले मणिपुर के JDU अध्यक्ष- बीजेपी में जाने वाले विधायकों पर ले रहे कानूनी एक्सपर्ट से सलाह

अशोक चौधीर ने बीजेपी पर बोला हमला: मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे और विपक्षी एकजुटता का प्रयास करेंगे. वहीं, जदयू कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी को डेढ़ सौ सीटों पर समेटने की बात कही थी. हालांकि, उससे पहले वर्तमान में बीजेपी के 303 सीट में से 40 सीट कम करने की बात कही जा रही थी, लेकिन कार्यकारिणी में ललन सिंह ने डेढ़ सौ सीटों पर समेटने की बात कही थी. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि ललन सिंह ज्यादा बोल दिए हैं. 50 सीटों पर ही हम बीजेपी को समेट देंगे, यदि विपक्ष एकजुट हो जाए. सीएम के इस बयान पर बीजेपी के तरफ से भी लगातार बयानबाजी हो रही है.

नीतीश चलाएंगे बिहार की सरकार: मुख्यमंत्री के बीजेपी को 50 सीटों पर समेटने वाले बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष यदि एकजुट हो जाएगा तो कुछ भी असंभव नहीं है. पत्रकारों ने जब उपेंद्र कुशवाहो से पूछा कि क्या नीतीश कुमार के राष्ट्रीय राजनीति में जाने पर बिहार की कमान क्या तेजस्वी यादव को सौंपेंगे. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री रहते ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए थे, तो दोनों काम चलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट भी किया जाएगा और बिहार की सरकार भी नीतीश कुमार चलाएंगे.

ये भी पढ़ें-जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details