पटनाःकोरोना टीकाकरण ( Corona Vaccination ) को लेकर बिहार में भी खूब सियासत हो रही है. छपरा ( Chapra ) में बिना वैक्सीन के इंजेक्शन दिए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
'60% वैक्सीनेशन होगा पूरा तो लगा लेंगे टीका'
इसके अलावे नेता प्रतिपक्ष ने वैक्सीन लेने के सवाल पर कहा कि जब तक बिहार में 60 फीसदी तक वैक्सीनेशन कार्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक टीका नहीं लेंगे. जिस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तंज कसा है. कुशवाहा ने कहा, जब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने वैक्सीन ले लिया है तो फिर वैक्सीन पर सियासत नहीं होनी चाहिए. उमेश कुशवाहा ने कहा कि थर्ड वेव की जो आशंका है, उससे केवल वैक्सीन ही बचा सकता है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सिरिंज में वैक्सीन भरी नहीं और नर्स ने लगा दिया इंजेक्शन, ANM से मांगा गया स्पष्टीकरण
वैक्सीन पर विपक्ष ना करें सियासत
बिहार में वैक्सीन को लेकर लगातार अभियान चल रहा है. लेकिन वैक्सीन की कमी और कई तरह की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष सरकार पर सियासी हमला कर रहा है. छपरा में वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया. तेजस्वी यादव पहले भी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते रहे हैं.
'थर्ड वेव की जो आशंका है, उससे केवल वैक्सीन ही बचा सकता है. ऐसे में इस पर सियासत नहीं किया जाना चाहिए. और जब देश के प्रधानमंत्री वैक्सीन ले चुके हैं. मुख्यमंत्री ने भी वैक्सीन ने ले लिया है, तो जागरुकता के लिए आगे बढ़ कर कदम उठाना चाहिए.'-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
जागरुकता फैलाने की जरूरत
उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह समय कोरोना से लड़ने का है और वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने की है. सरकार इसे लेकर तेजी से काम कर रही है. जेडीयू भी लगातार बढ़-चढ़कर इसमें अपनी भूमिका निभा रही है. ऐसे में विपक्ष को भी योगदान देना चाहिए. सियासत नहीं करनी चाहिए.
छपरा प्रकरण को लेकर नीतीश पर निशाना
दरअसल, 2 महीने बाद दिल्ली से पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर के दौरे पर हैं. राघोपुर जाने से पहले उन्होंने मीडिया के सवालों पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि छपरा से जो तस्वीर सामने आयी है, उससे साफ है कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी है.
इसे भी पढ़ें-'लालू एक उम्मीदें अनेक'...बिहार आने के बाद कुछ यूं बदल सकती हैं परिस्थितियां
तेजस्वी यादव ने यह दिया था बयान
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि संक्रमण काल के दौरान बिहार सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. अब वैक्सीनेशन के मामले में भी कई कमियां उजागर होने लगी है. इससे साफ पता चल रहा है कि सरकार वैक्सीनेशन के नाम पर सिर्फ लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. मीडिया के दबाव में ही बिहार सरकार कुछ कार्य कर रही है. अन्यथा सब ने देखा है कि संक्रमण काल के दौरान सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी. अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन और बेड की कमी थी.
नाकामी छुपाने में लगी है सरकार
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने में लगी हुई है. सीएम नीतीश कुमार इस सरकार को लीड कर रहे हैं. लगातार इस महामारी के दौरान मीटिंग कर रहे हैं. समीक्षा बैठक की जाती है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरह से वैक्सीन की कमी है, वह किसी से छुपा नहीं है. इसलिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए कि जो लोग लापरवाही कर रहे हैं. उन पर सरकार कब कार्रवाई करेगी.
छपरा के वीडियो से बिहार की छवि...
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस महामारी के दौरान सरकार के विकास के जो दावे थे, सब खोखले साबित हुए. सरकार के बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंडहर के रूप में तब्दील हो गये हैं. इन अस्पतालों का कौन दोषी है. सबकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल से बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. छपरा का वीडियो जिस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे बिहार की छवि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूमिल हो रही है.
छपरा में बिना वैक्सीन के लगा दिया था इंजेक्शन
21 जून को एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो के अनुसार टीका केंद्र पर महिला नर्स आपस में बात करती हुई सिरिंज के रैपर को फाड़ती है. उसके बाद रुई लेते हुए सिरिंज की निडिल युवक अजहर हुसैन के बाजू में लगा देती है. पूरी प्रक्रिया को ध्यान से देखने पर साफ दिखता है कि नर्स द्वारा खाली सिरिंज युवक की बांह में लगाई गई. कहीं भी सिरिंज में वैक्सीन लेते हुए नहीं दिखा है. पूरा मामला मामला छपरा शहर के वार्ड नम्बर एक के उर्दू माध्यमिक स्कूल. ब्रह्मपर इमामबाड़ा में बने टीकाकरण केंद्र का है. यहां बीते 21 जून को वैक्सीन लेने वाला लड़का अजहर हुसैन है. वीडियो इसके मित्र ने बनाया था.
यह भी पढ़ें- Corona Vaccination In Bihar: कोरोना का टीका कब लेंगे? तेजस्वी यादव ने बताया