पटना: बिहार के कैमूर जिले से दाह संस्कार के लिए यूपी के घाटों पर ले जाए गये शवों के दाह-संस्कार की अनुमति नहीं दिये जाने पर जदयू ने प्रतिक्रिया दी है. जदयू के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंहने कहा कि यूपी सरकार कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ये फैसले लिए हैं. साथ ही उन्होंने बॉर्डर इलाकों में रह रहे लोगों से मृतकों का अंतिम संस्कार नजदीकी घाटों पर करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की ओर से कोरोना संक्रमितों के शवों का मुफ्त में दाह संस्कार करने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही उन्हें संक्रमित के शव को दूर लेकर जाने की जरूरत भी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: बिहार से यूपी जा रहे शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक!
क्या है पूरा मामला
जिले से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा पर योगी सरकार ने बिहार से ले जाये जाने वाले शवों के वहां पर अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सीमा पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है. यूपी सरकार के इस फरमान से कैमूर के लोग काफी आहत हैं.
दरअसल, कैमूर जिले का पश्चिमी हिस्सा यूपी से सटा हुआ है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का जमानियां, जो महर्षि जमदग्नि के नाम से विख्यात है. जहां से गंगा गुजरती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, शवों का अंतिम संस्कार गंगा के तट पर करने की परंपरा बहुत पुरानी है. मगर इन सभी के बीच सोमवार की शाम से यूपी सरकार सरकार ने बिहार से ले जाकर शवों के दाह संस्कार पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें: बस हिम्मत रखिए हारेगा कोरोना- 92 साल के विपिन चौधरी ने घर में रहकर दी मात, परिवार 6 सदस्य भी हुए ठीक