बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम रजक के सरकारी आवास छोड़ने पर बोली JDU- तब हार के बाद भी डटे रहे, अब कर रहे राजनीतिक ड्रामा - श्याम रजक

'श्याम रजक जब आरजेडी छोड़ जदयू में शामिल हुए थे. तब चुनाव में हार मिलने के बावजूद उन्होंने अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया था. आज आरजेडी में जाने के बाद सरकारी आवास खाली करने का राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं.'

attack
attack

By

Published : Aug 29, 2020, 10:49 AM IST

पटनाः जदयू से आरजेडी ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री श्याम रजक आज अपना सरकारी आवास भी छोड़ रहे हैं. श्याम रजक सरकारी आवास छोड़कर निजी आवास में शिफ्ट कर जाएंगे. उनके इस फैसले पर जदयू ने तंज कसते हुए कहा है कि जब आरजेडी से जदयू ज्वाइन किए थे, तब तो सरकारी आवास नहीं छोड़ा था, अब राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं.

हारने के बाद भी सरकारी आवास नहीं किया था खाली
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि श्याम रजक जब आरजेडी छोड़ जदयू में शामिल हुए थे. उस समय आरजेडी के उम्मीदवार उदय मांझी ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. लेकिन उसके बाद भी अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया था. आज आरजेडी में जाने के बाद सरकारी आवास खाली करने का राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं. लेकिन उन्हें जनता 2020 के चुनाव में हमेशा के लिए सरकारी आवास से बाहर निकाल देगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

विधानसभा सदस्य से दिया था इस्तीफा
आरजेडी में शामिल होने से पहले श्याम रजक ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था और उससे पहले नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त भी कर दिया था. अब विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक जनता में एक मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जदयू के नेता श्याम रजक पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details