पटनाःआरजेडी के फरार विधायक अरुण यादव को पुलिस सरगर्मी से खोज रही है. इस मामले पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी का चरित्र और चेहरा यही है, ऐसे लोगों को ही पार्टी में प्रमोशन भी मिलता है. यही कारण है कि रेप, हत्या के आरोपी से लेकर घोटालेबाज तक पार्टी में हैं.
होगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से फरार विधायक की गिरफ्तारी की पूरी कोशिश कर रही है. इश्तेहार भी चिपका दिया गया है, जल्द ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी होगी.
बयान देते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल 'ऐसे लोगों को मिलता है चुनाव में टिकट'
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि आरजेडी में शहाबुद्दीन, राजबल्लभ जैसे लोग पहले से हैं और पार्टी ने कभी किसी पर कार्रवाई नहीं की है. इसलिए पार्टी की तरफ से किसी तरह की कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है. बल्कि ऐसे लोगों को ही विधायक और सांसद का टिकट दे दिया जाता है.
'जल्द मिलेगी पुलिस को सफलता'
निखिल मंडल ने कहा कि ऐसे ही विधायकों के कारण राजनीति को गंदी नजर से देखा जाने लगा है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि विधायक जैसे अहम पद पर रहते हुए भी फरार रहना चिंता की बात है. बिहार पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पुलिस को सफलता भी मिलेगी.