बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'MY' समीकरण को जनता ने नकारा, विकास के नाम पर होगा मतदान- फिरोज आलम

पार्टी सिंबल मिलने के बाद फिरोज आलम ने सीएम नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने के हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं, लालू के एमवाई समीकरण वोट के सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब विकास के नाम पर वोट करती है

फिरोज आलम
फिरोज आलम

By

Published : Oct 10, 2020, 7:24 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू लगातार पार्टी नेताओं को सिंबल बांट रही है. शनिवार को भी एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों को पार्टी का चिन्ह दिया. इस दौरान ल्पसंख्यक कल्याण मंत्री फिरोज आलम को भी सीएम ने खुद से पार्टी चिन्ह सौंपा. पार्टी सिंबल मिलने के बाद फिरोज आलम ने कहा कि वे नीतीश के भरोसे पर खड़ा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे.

'एमवाई समीकरण को नकार चुकी है जनता'
पार्टी सिंबल मिलने के बाद फिरोज आलम ने सीएम नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने के हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं, लालू के एमवाई समीकरण वोट के सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि बिहार की जनता अब विकास के नाम पर वोट करती है. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश के शासन काल में प्रदेश में चहुंओर विकास हुआ है. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी जनता जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर केवल विकास के मुद्दे पर वोट करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

10 नवंबर होगी मतों की गिनती
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होना हैं. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे और तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details