बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्साहित होने की जरूरत नहीं, दोषमुक्त नहीं हुए लालू, जेल में ही रहेंगे- JDU - राजद सुप्रीमों लालू यादव

बिहार चुनाव के बीच आरजेडी के लिए एक अच्छी खबर आई है. चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में जमानत मिल गई है. हालांकि लालू अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

By

Published : Oct 9, 2020, 6:28 PM IST

पटना: चारा घोटाले के एक मामले में राजद अध्यक्ष लालू यादव को जामानत मिल गई है. हालांकि चारा घोटाले के दूसरे मामलों के कारण लालू अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. इन सब के बीच जदयू ने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं को प्रोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि लालू को केवल जमानत मिली है. लालू यादव सजा मुक्त नहीं हुए हैं.

'जमानत मिलाना न्यायिक प्रकिया'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को बेल मिलना यह न्यायिक प्रक्रिया है. न्यायाधीश ने जमानत देने का आधार भी बताया है. जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि आरजेडी को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली है. यह साबित नहीं हुआ है कि लालू प्रसाद यादव दोषमुक्त हो गए हैं. राजीव रंजन ने आगे कहा कि सजा मिलने के बाद उनके पास न्यायिक विकल्प था. इसके तहत उन्हें जज ने सुनवाई के बाद जमानत दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चुनाव पर लालू नाम का कोई असर नहीं'
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव को बेल मिले या फिर नहीं. इसका असर नहीं पड़ेगा. राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष केवल समाचार पत्रों में दिखता है, जमीन पर कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीते 15 साल के शासन में प्रदेश का विकास किया है. उसी आधार पर जनता फिर से वोट करेगी.

जमानत मिलने के बाद भी लालू यादव जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे लेकिन जमानत मिलने से आरजेडी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आरजेडी को पूरा भरोसा है कि लालू यादव जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. और अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई शक नहीं है कि इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में दिखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details