बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी को उनके ही लोगों ने नकारा, हवा में आए थे और हवा में ही उड़ गए' - patna

विधायक ददन पहलवान ने कहा है कि राजद के 15 साल के शासन काल में हत्या लूट बलात्कार और नरसंहार होते थे. लेकिन आज पूरे बिहार में शांति है.

dadan pahalwan

By

Published : Jul 15, 2019, 3:32 PM IST

पटनाःबिहार में विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है. सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने में लगा है. इसी क्रम में जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने राजद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिन के राज में नरसंहार, हत्या, बलात्कार और अपहरण बेतहाशा होते थे, उनको विधि व्यवस्था पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही विधायक ने ये भी कहा कि राजद पार्टी के नेता ही तेजस्वी यादव को जन नेता नहीं मानते.

बयान देते विधायक ददन पहलवान

जदयू ने राजद पर किया पलटवार
दरअसल, राजद के नेता विधि व्यवस्था के सवाल पर सरकार को लगातार घेर रहे हैं. राजद के आरोपों पर जदयू ने पलटवार किया है. पार्टी विधायक ददन पहलवान ने कहा है कि राजद के 15 साल के शासन काल में हत्या लूट बलात्कार और नरसंहार होते थे और आज पूरे बिहार में शांति है. 15 साल में राजद ने बिहार का क्या हाल किया यह सब जानते हैं. हर मोर्चे पर राजद विफल थी. राजद नेताओं को विधि व्यवस्था पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है.

तेजस्वी पर भी साधा निशाना
वहीं, ददन पहलवान ने राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि खुद राजद के लोग ही तेजस्वी यादव को जन नेता नहीं मानते. वह हवा हवाई साबित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details