पटनाः जनता दल यूनाइटेड के महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल सही आंकड़ा दे रहे हैं. कम से कम बिहार को लेकर के जो भी एग्जिट पोल आ रहा है वह सही है. हम लोग पहले से ही कहते थे कि बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए जीतेगा.
जनता को एनडीए पर भरोसा
आरसीपी सिंह ने कहा है कि निश्चित तौर पर बिहार की जनता ने हम पर भरोसा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य को जनता ने सराहा है और यही कारण है कि विभिन्न चैनलों के आए एग्जिट पोल में हम सबसे आगे हैं. जो भी एग्जिट पोल आ रहा है वह बिल्कुल सही है. क्योंकि हम चुनाव प्रचार में थे क्षेत्र में थे, हम जानते हैं.
आरसीपी सिंह, महासचिव जदयू विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी नजर आ रही है जनता ने पूरी तरह से विपक्ष को नकार दिया है अब समय नहीं बचा है. विपक्ष तरह-तरह की बयानबाजी करना छोड़ दे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एनडीए की भारी जीत पूरे देश में हो रही है और विपक्ष ईवीएम का रोना रो रहा है.
'नरेंद्र मोदी बनेंगे दोबारा पीएम'
आरसीपी सिंह ने कहा कि आज एनडीए का भोज है और उसमें शामिल होने के लिए हम दिल्ली जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब विपक्ष कितना भी बयानबाजी करले जनता ने उन्हें नकारा है और जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बना रही है.
एनडीए गठबंधन में खुशी
मालूम हो कि 23 मई के नतीजे आने से पहले ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर एनडीए केंद्र में दोबारा सरकार बनाने की स्थिति में है. एक्जिट पोल में दिखाए गए नताजे से एनडीए गठबंधन में खुशी की लहर है.