दानापुर: दानापुर के सगुना में बदमाशों ने जदयू नेता(JDU Leader) मोहम्मद अरशद(MD. Arshad) को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी (Shot by criminals ) कर दिया है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान JDU नेता को करीब से तीन गोलियां मारी हैं. उन्हें गंभीर जख्मी हालत में सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना: डकैती की योजना की बना रहे 9 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
बताया जाता है कि दानापुर के सगुना छोटी हवेली में मोहम्मद अरशद हुसैन को बदमाशों ने तीन गोलियां मारी. सूत्रों के मुताबिक पूर्व में भी वर्चस्व और पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. रविवार को अज्ञात बदमाशों ने अरशद हुसैन पर दिनदहाड़े तीन गोलियां दागी.