बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले संजय झा- दिल्ली में नीतीश कुमार के कार्यक्रम से विस चुनाव में होगा फायदा - nitish kuamr on delhi vidhansabha election

संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया है. कार्यकर्ता यहां से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव की तैयारी करेंगे. यह चुनाव में पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगी.

संजय झा

By

Published : Oct 23, 2019, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/पटना: सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के बदरपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद दिल्ली जेडीयू प्रभारी संजय झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. संजय झा ने कहा कि पूरा कार्यक्रम सफल रहा. इससे दिल्ली के विधानसभा चुनाव में काफी फायदा पहुंचेगा.

बिहार के जल संसाधन मंत्री और दिल्ली जेडीयू प्रभारी संजय झा ने कहा कि मंगलवार को वर्किंग डे होने के बावजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. दिल्ली में 70 विधानसभा सीट हैं और सभी जगह से कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता नीतीश कुमार को सुनने आए थे.

संजय झा, दिल्ली जेडीयू प्रभारी

नीतीश कुमार ने दिया जीत का मंत्र
संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया है. कार्यकर्ता यहां से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव की तैयारी करेंगे. यह पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगी. नीतीश कुमार के दिल्ली में सीटों के ऐलान पर संजय झा ने कहा कि जल्द ही बैठक कर निर्णय ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैंडिडेटों को चुनाव कहां से लड़ना है, इसकी रिपोर्ट भी नीतीश कुमार को भेजी दी जाएगी. इसके लिए जल्द ही बैठक होगी.

पूरी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में JDU
बता दें दिल्ली में जेडीयू सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. अगर पूरी सीटों पर नहीं भी लड़ती है तो 25 ऐसी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जहां पूर्वांचल के लोगों का खासा प्रभाव है. गौरतलब है कि दिल्ली में व्याप्त भीषण जल संकट, स्वच्छता, प्रदूषण की समस्या, महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दे भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू की प्राथमिकता होगी.

दिल्ली के बदरपुर में CM नीतीश का भाषण
बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के बदरपुर में जेडीयू कार्यालय का उद्धघाटन किया. इसके बाद उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने अपने भाषण में दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई बातें कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details