बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय झा बोले- झारखंड में JDU के प्रति लोगों का रुझान, जीतेंगे कई सीट - जनता दल यूनाईटेड

संजय झा के अलावा जेडीयू कोटे के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता झारखंड चुनाव में लगातार सक्रिय हैं. संजय झा का कहना है कि पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

patna
संजय झा

By

Published : Dec 15, 2019, 2:16 PM IST

पटनाः झारखंड चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर जनता दल यूनाईटेड आश्वस्त दिख रही है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दावा किया है कि इस बार पार्टी कई सीटों पर विजय हासिल करेगी. झारखंड से चुनाव प्रचार कर वापस लौटे जेडीयू नेता का कहना है कि पार्टी के प्रति लोगों में काफी रुझान है.

ईटीवी भारत से बातचीत में संजय झा ने कहा कि बिहार और झारखंड में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. समता पार्टी के समय से ही झारखंड में मजबूत संगठन था. हालांकि बीच में कमजोर हो गया. लेकिन सीएम नीतीश के पार्टी का कमान संभालने के बाद सक्रिय हो गया है. मंत्री संजय झा का कहना है कि नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेडीयू ने कई राज्यों में अपना पांव पसारना शुरू किया है. झारखंड चुनाव में पार्टी ने पूरी ताकत से प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. आने वाले समय में दिल्ली में भी पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते संजय झा

48 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जेडीयू
बता दें कि जेडीयू ने झारखंड चुनाव मैदान में 48 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. पार्टी की तरफ से बिहार के कई मंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हैं. जल संसाधन मंत्री संजय झा भी झारखंड में कई दिनों से चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. झारखंड चुनाव में भले ही नीतीश कुमार ने प्रचार का मोर्चा नहीं संभाला हो लेकिन पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःनीतीश से मुलाकात के बाद भी नरम नहीं हुए pk के तेवर, NRC को बताया 'नागरिकता की नोटबंदी'

पार्टी के स्टार प्रचारक
झारखंड चुनाव में मंत्री संजय झा के अलावा, मंत्री श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, श्याम रजक, मदन सहनी के साथ सांसद राजीव रंजन और आरसीपी सिंह भी कई जगह प्रचार कर चुके हैं. मंत्री के अलावा जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता झारखंड में पार्टी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. दरअसल, जेडीयू पार्टी को राष्ट्रीय फलक पर विस्तार के लिए दूसरे प्रदेशों में अपनी जोर आजमाइश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details