पटना: शीतकालीन सत्र में मंगलवार को लोक शिकायत निवारण कानून पर कई सवाल उठे. विधान परिषद सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने इस कानून के तहत कई मामले निष्पादित नहीं होने का आरोप भी लगाया. जिसका जेडीयू मंत्री संजय झा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कृष्ण कुमार सिंह को गलत जानकारी मिली है.
जेडीयू मंत्री संजय झा ने कहा कि अब तक राज्य में तकरीबन 6 लाख 25 हजार मामले लोक शिकायत निवारण अधिनियम कानून में दर्ज किए गए हैं. इसमें से तकरीबन 6 लाख मामलों का निष्पादन भी हो चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में कई काम जनता के हित में किया गया है.