पटनाःबिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि सरकार कानून व्यवस्था पर जो बैठक करती है वह दिखावे के लिए करती है. लेकिन जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है सरकार अपनी यूएसपी और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है. जो भी अपराधी हैं उनका स्थान जेल ही है. किसी भी कीमत पर वे बख्शे नहीं जाएंगे.
सुशासन और कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. चोरी डकैती के साथ हत्या की घटना जिस प्रकार से हो रही है, नीतीश सरकार के सुशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. लेकिन सत्ताधारी दल के नेता इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
बयान देते जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन 'कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि सरकार अपनी यूएसपी को बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है. अपराधी घटनाओं पर सरकार की नजर है और पूरे मामले को लेकर गंभीर भी है. इसलिए कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा. राजीव रंजन ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से लगातार हर मामले पर थाना स्तर तक निगरानी हो रही है.
विपक्ष साध रहा मुख्यमंत्री पर निशाना
बता दें कि अभी हाल ही में एनआरबीसी की रिपोर्ट में भी बिहार दंगा समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में सबसे ऊपर था. बिहार में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं इससे साफ जाहिर है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर भी कई बार बैठक हो चुकी है. मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग है. इसलिए नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के कई नेता मुख्यमंत्री पर निशाना साधते रहते हैं.