पटना:जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के चौथे दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह, मंत्री विजेंद्र यादव और उपसभापति हरिवंश सिंह ने संबोधित किया. हरिवंश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार एकमात्र समाजवादी नेता है. जो लोहिया के सिद्धांत पर चल रहे हैं और परिवारवाद की जगह है. बिहार के लोगों को ही अपना परिवार माना है.
बिहार का बढ़ाया मान
आरसीपी सिंह के नेतृत्व में मधुबनी जिले के फुलपरास और लौकहा, अररिया जिले के फारबिसगंज और पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ. उनकी टीम में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक अभय कुशवाहा और प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा शामिल रहीं. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यों से ना केवल जदयू के सभी कार्यकर्ताओं का बल्कि पूरे बिहार का मान-सम्मान बढ़ाया है. दूसरी ओर लोग माफी मांगते चल रहे हैं.
विकास के पथ पर अग्रसर
आरसीपी ने कहा कि बिहार की जनता अब जग चुकी है और विकास के पथ पर अग्रसर है. वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाली. आज सिर्फ शिक्षा के लिए हमारा बजट 35191 करोड़ का है. जबकि पति-पत्नी की सरकार में विकास के सारे मदों को मिलाकर लगभग इतना ही बजट था. आज बिहार में 25 मेडिकल कॉलेज हैं और हर कॉलेज में 100 सीटें हैं. अब यहां हर साल 2500 नए डॉक्टर बनेंगे.
शिक्षा की बदली तस्वीर
आरसीपी ने कहा कि 15 साल पहले बिहार में एक भी इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं था. आज हर जिले में हैं 12 प्राइवेट कॉलेज भी हैं. अब हर साल यहां 9500 से ज्यादा नए इंजीनियर बनेंगे. इसी तरह आज 44 पॉलिटेकनिक कॉलेज हैं. हर साल 12000 बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे हैं. पहले इसके लिए भी उन्हें बाहर जाना पड़ता था. आज सात प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी हैं. यहां हाईस्कूल भी आज हर पंचायत में हैं. नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा की पूरी तस्वीर बदल कर रख दी.
क्या कहते हैं ललन सिंह
जनता दल (यूनाइटेड) के विधानसभा वार वर्चुअल सम्मेलन के चौथे दिन आज रोसड़ा, चेरिया बरियारपुर, मटिहानी और बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जनता दल (यूनाइटेड) के लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने संबोधित किया. ललन सिंह ने कहा कि 15 साल बनाम 15 साल के आधार पर विधानसभा 2020 का चुनाव होगा, आम जनता तुलनात्मक आधार पर तय करेगी कि बिहार की भलाई के लिए किस को चुनना है.
टिकटों की बिक्री कर राजनीति
ललन सिंह ने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार ने एक साजिश के तहत कमजोर वर्गों को पंचायत चुनाव में आरक्षण से वंचित किया था. लालू दंपत्ति ने लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा और विधान परिषद के टिकटों की बिक्री कर राजनीति को प्रदूषित करने का काम किया है. धन पशु लोग जहां चाह वहां राह के आधार पर राजद में जाते हैं. लालू यादव एवं तेजस्वी यादव को अपने 15 वर्षों के कुकर्मों के कारण आम जनता से वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है.
ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. वहीं तेजस्वी यादव नाबालिग रहते हुए 10 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए. राजद और लालू परिवार को आम जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सुनने वाली नहीं है.
समाज के सभी वर्गों के कल्याण
जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के तहत मंगलवार को सुपौल जिले के निर्मली, पिपरा, सुपौल और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ फेसबुक लाइव और डेडिकेटेड ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म के माध्यम से जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार जैसे सबसे पिछड़े राज्य को आगे बढ़ाने के लिए और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए जितनी समावेशी और दूरगामी नीतियां बनाईं.
बिहार में हरित क्रांति
विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उससे ज्यादा कोई दूसरा ना तो कर सकता था और ना ही आज का कोई और नेता कर सकता है. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले के राज ने बिहार को सिर्फ लूटा और राज भोगा. उनके पास विकास के लिए ना तो कोई नीति थी और न ही नीयत. वहीं संजय झा ने कहा कि 15 साल पहले ‘कोसी’ और ‘पिछड़ापन’ एक-दूसरे के पर्याय माने जाते थे.
कोसी में और बिहार से बाहर भी जब कोसी के वरिष्ठ जनों से मिलता हूं, तो वे उस दौर को याद करते हुए सिर्फ 15 वर्षों में कोसी में हुए चौतरफा विकास और कायाकल्प को अकल्पनीय बताते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगली बार हर खेत को पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है. जिससे बिहार में हरित क्रांति आएगी.
वर्चुअल सम्मेलनों को संबोधित
जनता दल (यूनाईटेड) के सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने डिहरी, नवीनगर, कुटुंबा और औरंगाबाद में वर्चुअल सम्मेलनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजवादी आंदोलन के गर्भ से उपजा एकमात्र नेता बताया. जिसने जीवन पर्यंत डाॅ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों के अनुरूप जीवन जिया. परिवारवाद की जगह उन्होंने जनता को परिवार माना और जो भी फैसले लिए वह जन-कल्याण की दृष्टि से बेहद अहम रहे हैं.