पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की ओर से आठवें दिन भी वर्चुअल सम्मेलन किया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम ने 16 विधानसभा क्षेत्र को संबोधित किया. आरसीपी सिंह ने अपनी टीम के साथ संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का काम दिखता नहीं बोलता भी है. विजेंद्र यादव ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि जिस नेता ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया, उसने नीतीश कुमार के पंचायत में महिलाओं के आरक्षण देने का विरोध तक किया.
विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन
हरिवंश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का कार्यकाल बिहार में स्वर्णिम युग रहा है. वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने गंडक में बांध टूटने पर सफाई देते हुए कहा कि 35 साल में इतनी बारिश पहले नहीं हुई, जिसके कारण दबाव बना है. जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के आठवें दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह के नेतृत्व में बेगूसराय जिला के बछवाड़ा, तेघड़ा, समस्तीपुर जिला के वारिसनगर और मोरवा विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ.
लोकतंत्र का पौधा बहुत नाजुक
उनकी टीम में सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक अभय कुशवाहा और प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा शामिल रहीं. आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग तीन विधानसभा चुनाव के बाद चौथी बार भी शान से चुनाव में जा रहे हैं. यह असाधारण उपलब्धि है. यह उनके दूरदर्शी और शानदार नेतृत्व की बदौलत है. उनका काम दिखता ही नहीं बोलता भी है.
बिहार की जनता चौथी बार भी उन्हें सेवा का मौका देगी. इसमें कोई दो राय नहीं है. हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि हमारी जीत का फासला अधिक से अधिक हो. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि लोकतंत्र का पौधा बहुत नाजुक होता है. इसे धूप, बारिश, सर्दी सबसे बचाना होता है और राजनीति में ये सारे मौसम हमारे विचारों से जुड़े होते हैं.
समावेशी विकास का मार्ग
नीतीश कुमार ने इस लोकतंत्र को बिहार में सहेजने का काम किया है. बिना किसी भेदभाव के समावेशी विकास का मार्ग उन्होंने प्रशस्त किया है. उन्होंने एक भी ऐसा कानून नहीं बनाया जो संविधानसम्मत न हो. दूसरी ओर जिन्होंने संविधान को पढ़ा तक नहीं वे संविधान बचाओ यात्रा निकालते हैं.
गवर्नेंस का मानक किया स्थापित
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में गवर्नेंस का मानक स्थापित किया है. थ्री ‘सी’ (क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म) पर उन्होंने लगातार करारा प्रहार किया है. पहले अपराधी खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाते थे. गाड़ी से राइफल की नाल निकालकर चलते थे. भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया था. जाति और धर्म के नाम पर तनाव साधारण बात थी. नीतीश कुमार ने इन तीनों ‘सी’ पर लगाम लगाकर न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित किया है.
राजनीति रूपी कोरोना से ग्रस्त विपक्ष
सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा को भी अवसर में बदल देते हैं. कोरोना रूपी वैश्विक आपदा के दौर में भी उन्होंने बिहारवासियों की जैसी उदारता और संवेदनशीलता के साथ सेवा की है. वो अभूतपूर्व है. इस दौरान 15 लाख 30 हजार 861 लोग क्वारंटाइन सेंटर में आवासित हुए और प्रत्येक व्यक्ति पर 5300 रुपये खर्च किए गए. एक तरफ हमारे नेता दिन-रात कोरोना की चुनौती का सामना करने में लगे हैं. दूसरी ओर विपक्ष के लोग राजनीति रूपी कोरोना से ग्रस्त हैं. वे कोरोना से नहीं, हमसे लड़ने में लगे हैं.
बाढ़ पीड़ितों को राहत
जनता दल (यूनाइटेड) के वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन के अंतर्गत राजीव रंजन सिंह ललन ने चिरैया, रीगा, सीतामढ़ी और रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार विगत कई वर्षों से बाढ़ पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ में विशेष रुप से सक्रिय रहते हैं. नीतीश कुमार बाढ़ में लोगों की सेवा के लिए और बाढ़ पीड़ितों को राहत के मामले में कोई जोड़ा नहीं है.
छोटी नदियों पर पुल का निर्माण
बूढ़ी गंडक नदी, कमला बलान, कोसी, सोन और गंगा नदी सहित राज्य के सभी बड़ी और छोटी नदियों पर पुल का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 50 प्रतिशत आबादी के साथ न्याय के साथ विकास किया है. महिलाओं को राज्य सरकार की नौकरियों में 35 प्रतिशत का आरक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर में 10 लाख जीविका दीदियों के समूहों का गठन करने का लक्ष्य रखा गया था.
जीविका समूह का गठन
वर्तमान में 7.5 लाख जीविका समूह का राज्य सरकार ने गठन कर लिया है. अपने लक्ष्य के करीब राज्य सरकार पहुंच चुकी है. ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती भरे शब्दों में कहा कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के राज्य में समाज के कमजोर वर्गों के लिए किए गए कोई एक काम को बताएं. तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि 15 वर्षों में राजद की सरकार ने क्या किया? पूरा परिवार गोरख धंधा में लिप्त है. जगह-जगह लोगों से जमीन लिखवा लिया है. लालू दंपति ने वर्तमान में 10 हजार करोड़ की संपत्ति खड़ा कर लिया है.