पटना:राज्यसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार बीते 2-3 दिनों से आरसीपी सिंह की तबीयत नासाज चल रही थी. जिसके बाद उनका कोरोना जांच किया गया. इसके बाद जदयू नेता में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.
JDU के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह औैर उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, पटना AIIMS में भर्ती
जदयू नेता आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है.
बीते 1 महीने से वर्चुअल सम्मेलन कर रहे थे जदयू नेता
बता दें कि आरसीपी सिंह पिछले 1 महीने से लगातार पार्टी के वर्चुअल सम्मेलन में व्यस्त थे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरसीपी सिंह ने पहले विभिन्न प्रकोष्ठ का वर्चुअल माध्यम से फेसबुक लाइव किया और फिर 18 जुलाई से लगातार 30 जुलाई तक विधानसभा वार सम्मेलन करते रहे थे. जदयू नेता को इसी दौरान संक्रमण हुआ था.
बिहार में तेजी से फैल रहा संक्रमण
गौरतलब है कि आरसीपी सिंह से पहले पटना के डीएम कुमार रवि में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. फिलहाल आरसीपी सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने से जदयू को एक बड़ा झटका लगा है. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक बिहार में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 54 के पार हो चुकी थी. जबकि, 312 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बात अगर देशभर की करें तो 16 लाख से अधिक हो चुका है. जबकि, 35 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.