पटना:बिहार में पहले भी कई बड़े आतंकी पकड़े गए हैं. अब गुरुवार को दाऊद इब्राहिम का सहयोगी और मुंबई का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़वाला भी हिरासत में लिया गया. ऐसे में एक बार फिर से ये सवाल उठने लगा है कि क्या बिहार अभी भी आतंकियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. सत्ताधारी दल जेडीयू के नेताओं ने इसे नकारा है और एजाज की गिरफ्तारी को बिहार सरकार की उपलब्धि बताया है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. एजाज लकड़वाला की गिरफ्तारी को इस तरह से देखा जाना चाहिए कि पुलिस सक्रिय है. पटना पुलिस ने एजाज की धर-पकड़ में मुंबई पुलिस की मदद की है. बिहार हमेशा से आतंकियों को पकड़ने में मदद करता रहा है.
एजाज लकड़वाला (फाइल फोटो) पहले भी आतंकी ले चुके हैं शरण
बता दें कि नेपाल से सटे होने के कारण इससे पहले भी कई आतंकी बिहार में पनाह ले चुके हैं. देश की सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे आतंकियों को पकड़ा भी है. अब दाऊद इब्राहिम के सहयोगी के पकड़े जाने पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने आतंकियों के सेफ जोन को लेकर सफाई दी है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का बयान ये भी पढ़ें: दाउद का गुर्गा एजाज लकड़वाला का क्या है पटना कनेक्शन?
'बिहार लॉ एंड आर्डर दूसरों के लिए मिसाल'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था और विकास को लेकर पूरे देश में एक मिसाल कायम की है. बिहार की भूमिका आतंकियों को पकड़ने में हमेशा से अहम रही है. पहले भी बिहार से सिमी और अन्य संगठनों के आतंकियों को पकड़ा गया है.