बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष पर JDU का पलटवार- 'बाढ़ और कोरोना को लेकर गंभीर है सरकार, लिए जा रहे जरूरी फैसले'

बिहार के मौजूदा हालातों को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्ष सरकार को घेर रहा है. इधर सत्तापक्ष की ओर से भी जवाब दिया जा रहा है.

राजीव रंजन
राजीव रंजन

By

Published : Jul 24, 2020, 1:16 PM IST

पटना:बाढ़ और कोरोना से बिहार की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. विपक्ष सरकार पर निशाना भी साध रहा है. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकलने पर भी तंज कस रहा है. विपक्ष के हमले पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन सफाई देते हुए कह रहे हैं कि सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ और कोरोना पर खुद नजर रखे हुए हैं और अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं. सरकार बाढ़ और कोरोना दोनों मामलों में सभी जरूरी फैसले ले रही है.

तेजस्वी साध रहे सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा भी कर चुके हैं. वे जल संसाधन मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता के बीच नहीं जाने को लेकर निशाना भी साध रहे हैं. ऐसे सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग अपने अपने तरीके से दावे भी कर रहा है. तेजस्वी की मानें तो महीनों बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एनएमसीएस पहुंचकर अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details