बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी में भगदड़ की स्थिति के लिए तेजस्वी हैं जिम्मेवार- राजीव रंजन

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जदयू में शामिल होने वाले आरजेडी विधायक नीतीश कुमार के विकास कार्य को पसंद करते हैं. इसके साथ ही आरजेडी में जो असुरक्षा का माहौल है उस कारण भी लोग पार्टी छोड़ रहे हैं.

राजीव रंजन जदयू प्रवक्ता
राजीव रंजन जदयू प्रवक्ता

By

Published : Aug 20, 2020, 1:36 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी के विधान पार्षद जदयू में शामिल हुए और अब लगातार विधायक जदयू में आ रहे हैं. आज भी आरजेडी के तीन विधायक जदयू में शामिल हो जाएंगे. जिसमें लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हैं.

आरजेडी विधायकों के जदयू में शामिल होने पर प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी में भगदड़ की स्थिति है और इसकी जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को लेनी चाहिए. तेजस्वी यादव के अहंकार और स्वार्थपरक राजनीति के कारण राजद नेताओं में असुरक्षा का माहौल है.

आरजेडी विधायकों में असुरक्षा का माहौल
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जदयू में शामिल होने वाले आरजेडी विधायक नीतीश कुमार के विकास के कार्य को पसंद करते हैं. इसके साथ ही आरजेडी में जो असुरक्षा का माहौल है उसके कारण लगातार आरजेडी के विधायक जदयू में शामिल हो रहे हैं.

बयान देते राजीव रंजन जदयू प्रवक्ता

'नीतीश कुमार पर है लोगों का विश्वास'?
राजीव रंजन ने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव के अहंकार और स्वार्थपरक राजनीति के कारण उनके विधायक ही उनसे दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले पांच विधान पार्षद जदयू में शामिल हुए फिर लगातार आरजेडी विधायक जदयू में आ रहे हैं. राजद में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जिन परिस्थितियों से बाहर निकाला है और जो विकास कार्य किया है उस पर सभी को विश्वास है.

लालू के समधी चंद्रिका राय भी होंगे शामिल
बता दें कि जदयू में आज लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही आरजेडी से निष्कासित फराज फातमी भी जदयू में शामिल होंगे.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव आरजेडी के तीनों विधायकों को जदयू की सदस्यता दिलाएंगे. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि आरजेडी और अन्य दलों से जदयू में आने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details