बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : नीतीश के करीबी रहे नेता ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद 40 सीटों पर किया जीत का दावा - प्रमोद चंद्रवंशी ने भाजपा की जीत का दावा किया

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू है. सभी दल जातीय समीकरण मजबूत करने में लगे हैं. बिहार में अति पिछड़ा दल को रिझाने में भाजपा और महागठबंधन दोनों लगे हैं. लेकिन, आज भाजपा ने जदयू को झटका दिया है. समता पार्टी के जमाने से नीतीश के करीबी रहे नेता को अपने दल में शामिल कराया. पढ़ें, विस्तार से.

प्रमोद चंद्रवंशी, बीजेपी नेता
प्रमोद चंद्रवंशी, बीजेपी नेता

By

Published : Aug 11, 2023, 5:04 PM IST

प्रमोद चंद्रवंशी, बीजेपी नेता.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है. जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के नजदीकी प्रमोद चंद्रवंशी अपने समर्थकों के साथ आज शुक्रवार को बीजेपी के पार्टी कार्यालय पहुंचे. पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनके समर्थकों पार्टी की सदस्यता दिलाई. प्रमोद चंद्रवंशी ने इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंहा को गदा भेंट किया. बता दें कि प्रमोद चंद्रवंशी ने सात अगस्त को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.

इसे भी पढ़ेंःBihar Politics : 'नीतीश की याददाश्त कमजोर.. दम है तो विधानसभा भंग करके चुनाव कराएं'- सम्राट चौधरी का पलटवार

"अब अति पिछड़ा का जिन्न बीजेपी में शामिल हो गया है. जब लालू प्रसाद के पास था तो लालू मुख्यमंत्री बने, जब नीतीश कुमार के साथ गया तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और अब बीजेपी के साथ आ गया है तो बीजेपी को लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीट पर जीत मिलेगी."- प्रमोद चंद्रवंशी, बीजेपी नेता.

भाई की हत्या के बाद नीतीश से थे खफा: प्रमोद चंद्रवंशी अति पिछड़ा समाज से आते हैं. समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ रहे हैं. नीतीश कुमार के लालू प्रसाद यादव से मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद से अति पिछड़ा समाज से आने वाले प्रमोद चंद्रवंशी खफा थे. उनके भाई की हत्या हो गई थी. इस मामले में नीतीश कुमार के संज्ञान नहीं लेने से नाराज होकर प्रमोद चंद्रवंशी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

सम्राट ने कहा, बीजेपी 40 सीट जीतेगीः दिल्ली में जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और आज अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया. सम्राट चौधरी ने कहा की अति पिछड़ा समाज के बूते बिहार में बीजेपी 40 सीट जीतेगी और नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. सम्राट चौधरी ने प्रमोद चंद्रवंशी से मिले गदा को लेकर कहा कि इस गदा से ही अति पिछड़ों को परेशान करनेवाले को भगाएंगे.

मगध और शाहाबाद क्षेत्र में अच्छी पकड़: प्रमोद चंद्रवंशी की मगध और शाहाबाद क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. जदयू में रहते हुए विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं और नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य भी बनाया था. कहा जा रहा है कि राजद के साथ सरकार बनाने से वे खफा था. प्रमोद चंद्रवंशी को बीजेपी में शामिल कराने में औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार ने अहम भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details