बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पवन वर्मा- BJP को अकेले चुनाव लड़ना है तो लड़ लें, JDU चुनौती को तैयार - 2019 लोकसभा चुनाव

पवन वर्मा ने बीजेपी नेताओं के जेडीयू से गठबंधन तोड़ने की मांग पर बड़ा हमला किया है. बिहार विधानसभा चुनाव अगर बीजेपी अकेले लड़ना चाहती है तो हम तैयार है. चुनौती से लड़ने के लिए तैयार हैं.

डीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन वर्मा

By

Published : Jul 21, 2019, 3:41 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:पिछले कुछ महीनों से जेडीयू और बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों पार्टियों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद देखने को मिला है. बीजेपी के कुछ नेता जेडीयू से गठबंधन तोड़ने तक की मांग कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन वर्मा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.

बयानबाजी से गठबंधन पर पड़ता है असर
पवन वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जेडीयू अनुशासित पार्टी है. गठबंधन के मर्यादा को समझती है. गठबंधन में विश्वास रहेगा तभी गठबंधन मजबूत रहेगा. लेकिन आजकल आए दिन बीजेपी के कई नेता जेडीयू के खिलाफ में बयानबाजी करते हैं. अकेले चुनाव लड़ने की मांग करते हैं. जडीयू से गठबंधन तोड़ने की बात कहते हैं. इस तरह की बयानबाजी से बीजेपी नेताओं को बचना चाहिए. इससे गठबंधन पर असर पड़ता है. पवन वर्मा ने कहा कि कई मुद्दों पर जेडीयू के तरफ से स्पष्टीकरण दिया जा चुका है. उसके बाद भी बीजेपी के नेता जेडीयू के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं.

ईटीवी संवाददता सा बातचीत करते पवन वर्मा

चुनौती से लड़ने के JDU तैयार
पवन वर्मा ने कहा कि अगला बिहार विधानसभा चुनाव अगर बीजेपी अकेले लड़ना चाहती है और उस ओर इशारा कर रही है तो लड़ ले. हम लोग उस चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं. दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत मिली है उससे प्रेरणा लेकर बीजेपी के नेता जेडीयू के खिलाफ में बयानबाजी करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details