बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले JDU नेता पवन वर्मा- 'अगर मैं राज्यसभा सांसद होता तो CAA के खिलाफ करता मतदान' - जेडीयू नेता पवन वर्मा ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को असंवैधानिक बताया

जेडीयू के नेता पवन वर्मा ने सीएए को लेकर कहा कि अगर मैं राज्यसभा सांसद होता तो मैं सीएए पर पार्टी लाइन के खिलाफ मतदान करता. मैंने इस कानून को लेकर सरकार को बताया था कि इसका सपोर्ट करना बिल्कुल गलत है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 21, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 8:46 AM IST

पटना:नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश में बहस जारी है. जेडीयू नेता पवन वर्मा लगातार सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. पवन वर्मा ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को असंवैधानिक करार दिया है.

सीएए का हो रहा है विरोध
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जेडीयू ने सीएए पर केंद्र सरकार के पक्ष में मतदान किया था. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा लगातार पार्टी लाइन के खिलाफ बोल रहे हैं. उनका कहना है कि अगर मैं राज्यसभा सांसद होता तो, मैं सीएए पर पार्टी लाइन के खिलाफ मतदान करता. मैं ने इस कानून को लेकर सरकार को बताया था कि इसका सपोर्ट करना बिल्कुल गलत है.

पेश है रिपोर्ट

सरकार को डायलॉग करना चाहिए
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पवन वर्मा ने कहा कि सीएए का प्रारूप संवैधानिक है और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए. संवाद से ही समस्या का समाधान निकल सकता है. जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं. उनसे संवाद स्थापित करने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने कपिल सिब्बल के स्टैंड पर कहा कि मैं कपिल सिब्बल का प्रवक्ता नहीं हूं. लेकिन उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

Last Updated : Jan 22, 2020, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details