बिहार

bihar

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर MLC खालिद अनवर बोले- छात्रों को पीटना जायज नहीं

By

Published : Dec 16, 2019, 5:04 PM IST

खालिद अनवर ने कहा है कि दिल्ली पुलिस और बीजेपी को नीतीश सरकार से सीखना चाहिए कि किस तरह राजधानी के कारगिल चौक पर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले को संभाल लिया.

jdu leader
delhi police

पटना:दिल्ली में हो रहे छात्रों के प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर भी पुलिस की ओर से लाठीचार्ज का मामला सामने आया. जिसके बाद सभी राजनीतिक नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. वहीं जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी इसका विरोध जताया है.

पुलिस कार्रवाई से बीजेपी को विरोध
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ देश के कई राज्यों में प्रदर्शन चल रहा है. जहां जमिया मिलिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं जमिया यूनिवर्सिटी में पुलिस के सख्त कार्रवाई पर अब बिहार में भी बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू भी सवाल खड़े कर रही है.

जदयू एमएलसी खालिद अनवर की प्रतिक्रिया

'छात्रों को मारना जायज नहीं'
जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की है. उन्होंने कहा छात्रों को कॉलेज के अंदर घुसकर पीटना सही नहीं है. पुलिस ने तो यहां तक बाथरूम और पुस्तकालय में भी घुसकर छात्रों को पीटा है. हमारी पार्टी इसकी निंदा करती है और मांग करती है कि जो भी अधिकारी इस कार्रवाई में दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

'नीतीश सरकार से सीखे बीजेपी'
खालिद अनवर ने कहा है कि दिल्ली पुलिस और बीजेपी को नीतीश सरकार से सीखना चाहिए कि किस तरह राजधानी के करगिल चौक पर प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले को संभाल लिया और सभी बच्चों को सुरक्षित घर जाने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details