पटना:दिल्ली में हो रहे छात्रों के प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर भी पुलिस की ओर से लाठीचार्ज का मामला सामने आया. जिसके बाद सभी राजनीतिक नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. वहीं जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी इसका विरोध जताया है.
पुलिस कार्रवाई से बीजेपी को विरोध
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ देश के कई राज्यों में प्रदर्शन चल रहा है. जहां जमिया मिलिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं जमिया यूनिवर्सिटी में पुलिस के सख्त कार्रवाई पर अब बिहार में भी बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू भी सवाल खड़े कर रही है.