पटना: हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के इस्तीफे के बाद पार्टी के सियासी गलियारे में तूफान आ गया है. वहीं जेडीयू ने इशारों इशारों में इन दोनों नेताओं को जेडीयू ज्वाइन करने का न्यौता दिया है.
वृषिण पटेल के इस्तीफे के बाद उनकी एनडीए में जाने की चर्चा जोरों पर है. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार बड़े दिलवाले हैं, उन्होंने कहा कि पहले भी नीतीश कुमार ने कई लोगों को उठाया है, और माफी मांगने वालों को हमेशा माफी मिलती रही है.