बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वृषिण पटेल को JDU का न्यौता, जदयू नेता बोले - नीतीश कुमार बड़े दिलवाले, आएंगे तो मिलेगी माफी

वृषिण पटेल पहले भी जेडीयू में रह चुके हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलग होने पर वह उनके साथ चले गये थे.

अभय कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू

By

Published : Feb 6, 2019, 6:12 PM IST

पटना: हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के इस्तीफे के बाद पार्टी के सियासी गलियारे में तूफान आ गया है. वहीं जेडीयू ने इशारों इशारों में इन दोनों नेताओं को जेडीयू ज्वाइन करने का न्यौता दिया है.

वृषिण पटेल के इस्तीफे के बाद उनकी एनडीए में जाने की चर्चा जोरों पर है. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार बड़े दिलवाले हैं, उन्होंने कहा कि पहले भी नीतीश कुमार ने कई लोगों को उठाया है, और माफी मांगने वालों को हमेशा माफी मिलती रही है.

अभय कुशवाहा , प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू

हालांकि वृषिण पटेल ने अभी महागठबंधन में ही बने रहने की बात कही है. दरअसल वृषिण पटेल मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे. इसके लिए उन्होंने पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपनी इच्छा जताई थी. उन्होंने इसको लेकर लालू प्रसाद से भी बात की थी.

तभी इसी बीच अनंत सिंह के मुंगेर से चुनाव लड़ने की चर्चा से वह खासे नाराज हो गए. जिसके बाद उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details