पटना:राजधानी पटना में जदयूनेता नूतन सिंह के मौसेरे भाई की हत्या (Murder In Patna) कर दी है. जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में नूतन सिंह के भाई सुरेश सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गये, जहां इलाज के दौरान सुरेश सिंह की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या, CCTV में दहला देने वाली वारदात
अपराधियों ने जदयू नेता के मौसेरे भाई को मारी गोली: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत बभनपुरा धुपार चक में बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेता के मौसेरे भाई सुरेश सिंह उर्फ सेठ जी को गाड़ी में पेट्रोल लेकर वापस लौटते समय गोलियों से छलनी कर दिया था. स्थानीय लोगों और परिजनों ने सुरेश को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही सुरेश की मौत हो गई.