बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की मुलाकातों पर JDU का तंज- 'भ्रष्टाचार और राजनीति में परिवार नियोजन की कर रहे होंगे चर्चा' - RJD Supremo Lalu Prasad Yadav

जदयू (JDU) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने लालू यादव की नेताओं से मुलाकात को लेकर क्या बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

By

Published : Aug 5, 2021, 2:19 PM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की राजनीतिक सक्रियता और वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात पर जदयू (JDU) लगातार निशाना साध रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लालू राज की याद दिला रहे हैं. तो वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Spokesperson Neeraj Kumar) ने अब लालू यादव को लेकर बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें:वैक्सीन लेने के बाद बोले लालू, मोदी राज में पीछे चला गया देश

नीरज कुमार ने लालू की नेताओं से मुलाकात को लेकर कहा कि उनकी मुलाकातों का कोई सियासी मायने नहीं है. लालू यादव नेताओं से मुलाकात के दौरान अपने भ्रष्टाचार और राजनीति में परिवार के नियोजन के अनुभव को लेकर चर्चा कर रहे होंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव जिन लोगों से मिल रहे होंगे, उनसे समाजवादी आंदोलन के प्रमुख घटक होने और भ्रष्टाचार से कितनी संपत्ति अर्जित की है, इसका अनुभव साझा कर रहे होंगे.

देखें ये वीडियो

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वहीं पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की है. लालू की मुलायम सिंह यादव और शरद यादव से मुलाकात चर्चा में है. लालू प्रसाद यादव की सक्रियता से बिहार में राजनीतिक हलचल है.

लालू प्रसाद यादव ने जल्द ही बिहार आने की बात भी कही है. जिसके बाद से बिहार के सत्ताधारी दल जदयू और बीजेपी की ओर से उन पर निशाना साधा जा रहा है और इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. लालू के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात पर जदयू नजर बनाए हुए हैं और लगातार उन पर हमले कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:'लालू के विचारधारा ने बाढ़ पीड़ितों को बना दिया था मजाक, पानी में मछली पकड़ने जाते थे RJD सुप्रीमो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details