पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की राजनीतिक सक्रियता और वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात पर जदयू (JDU) लगातार निशाना साध रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लालू राज की याद दिला रहे हैं. तो वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Spokesperson Neeraj Kumar) ने अब लालू यादव को लेकर बयान दिया है.
इसे भी पढ़ें:वैक्सीन लेने के बाद बोले लालू, मोदी राज में पीछे चला गया देश
नीरज कुमार ने लालू की नेताओं से मुलाकात को लेकर कहा कि उनकी मुलाकातों का कोई सियासी मायने नहीं है. लालू यादव नेताओं से मुलाकात के दौरान अपने भ्रष्टाचार और राजनीति में परिवार के नियोजन के अनुभव को लेकर चर्चा कर रहे होंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव जिन लोगों से मिल रहे होंगे, उनसे समाजवादी आंदोलन के प्रमुख घटक होने और भ्रष्टाचार से कितनी संपत्ति अर्जित की है, इसका अनुभव साझा कर रहे होंगे.