पटनाःनाटककार दया प्रकाश सिन्हा के सम्राट अशोक पर विवादित बयान (Controversial statement on Samrat Ashoka) देने के बाद से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. जदयू ने बीजेपी नेता दया सिन्हा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (Niraj Kumar On Daya Prakash Sinha Controversial Statement) ने कहा ये राष्ट्रीय अस्मिता का सवाल है और राष्ट्रीय चिन्ह पर हमला है. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक के खिलाफ बयान देने वाले को ही सम्राट अशोक के नाम पर अवार्ड दिया गया. केंद्र सरकार को अवार्ड वापस लेने के लिए पहल करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःNDA में सम्राट अशोक Vs औरंगजेब: BJP बोली- लेखक दया प्रकाश सिन्हा का BJP से कोई संबंध नहीं
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और अब प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट अशोक मामले को लेकर बीजेपी नेता दया सिन्हा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जदयू के नेताओं ने उनसे अवार्ड वापस लेने की मांग कर दी है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि जब हम लोगों ने इस सवाल को उठाया है, तो इसे गंभीरता से आगे बढ़ाएंगे.
'यह राष्ट्रीय अस्मिता का सवाल है, सम्राट अशोक पर भाषाई हमला किया गया है. अपरोक्ष रूप से हमारे राष्ट्रीय प्रतीक पर भी हमला किया गया है. पाटलिपुत्र के लोगों का सम्राट अशोक से खास लगाव है, इसलिए हम लोगों ने इस मुद्दे को उठाया है'- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सम्राट अशोक पर सियासत नहीं करने की सलाह दी है. तो सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दया सिन्हा बीजेपी के नेता नहीं है. कुल मिलाकर बीजेपी और जदयू सम्राट अशोक मामले में एक बार फिर से आमने सामने नजर आने लगी है.