बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिवार में कोई बेरोजगार नहीं रहे इसका पूरा ख्याल रखते हैं तेजस्वी- JDU - राज्यसभा चुनाव

मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही वे बेरोजगारी हटाओ यात्रा कर रहे हों, लेकिन परिवार में कोई बेरोजगार नहीं रहे इसका पूरा ख्याल रखा जाता है.

Patna
Patna

By

Published : Mar 7, 2020, 8:45 AM IST

पटनाःराज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुका है, ये 13 मार्च तक चलेगा. एक तरफ जहां महागठबंधन में राज्यसभा की सीटों को लेकर रस्साकशी शुरू है. वहीं, आरजेडी विधायकों ने राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजने की मांग की है. इसको लेकर जेडीयू कोटे से मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी परिवार से बाहर नहीं निकल पाएगी.

'रघुवंश और शिवानंद तिवारी के लिए चिंता का विषय'
मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही वे बेरोजगारी हटाओ यात्रा कर रहे हों, लेकिन परिवार में कोई बेरोजगार नहीं रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं के लिए यह चिंता का विषय है.

पेश है रिपोर्ट

'कयास लगाते रह जाएंगे लोग'
नीरज कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी जब राज्यसभा जाएंगी, तब लालू यादव होटवार में रहेंगे और बेटा विधानसभा में तो पार्टी के अन्य लोग क्या तबला कीर्तन बजाएंगे? उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में कह सकते हैं कि उनका परिवार का कोई सदस्य राजनीति में दूर-दूर तक नहीं है. वहीं, बीजेपी के साथ तालमेल में दिक्कत को लेकर नीरज ने कहा कि एनडीए में कोई समस्या नहीं होगी और लोग कयास लगाते रह जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details