पटना:कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेट तेज प्रताप यादव ने बयान दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाएं, उसके बाद ही हम वैक्सीन लेंगे. तेज प्रताप के इस बयान पर सत्ताधारी दल की ओर से निशाना साधा जा रहा है.
दुर्भाग्यपूर्ण है तेज प्रताप का बयान, वैज्ञानिकों की मेहनत पर सवाल ठीक नहीं : निखिल मंडल
कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत जारी है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बार तेजस्वी यादव ने वैक्सीन को लेकर बयान दिया है. इस पर जेडीयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है.
"तेज प्रताप यादव हो या अखिलेश यादव जिस तरह का बयान दे रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वैक्सीन देश के लोगों के लिए है. जिन वैज्ञानिकों की मेहनत से वैक्सीन विकसित हुआ है. ये लोग उनके मेहनत पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव को जनप्रतिनिधि होने के कारण आगे आना चाहिए, जिससे लोग भी प्रेरित हो सकें."-निखिल मंडल, प्रवक्ता, जेडीयू
वैक्सीन पर सियासत जारी
बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले अखिलेश यादव ने भी बयान दिया था. फिर कांग्रेस नेताओं की ओर से भी कई तरह के बयान आए और अब आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने भी बयान दिया है. कुल मिलाकर वैक्सीन को लेकर सियासत जारी है. हालांकि सरकार दावा कर रही है कि वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी की जा रही है. सभी जिलों में कोल्ड चेन बनाया गया है और वैक्सीन स्टोर के लिए तैयारी की गई है.