पटना: मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के इस बयान 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी' पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ट्विटर बबूआ हैं न, कोप भवन से निकले हैं. उन्होने कहा कि तेजस्वी यादवभविष्यवक्ता बनने की कोशिश न करें. यदि भविष्य की जानकारी होती, तो तेजस्वी खुद भ्रष्टाचार के फेरे में नहीं फंसते. जहां तक 2020 विधानसभा चुनाव की बात है, तो आरजेडी का लोकसभा चुनाव की तरह ही जीरो बटा सन्नाटा होना है.
'राजनीति के कोप भवन में चले गए थे'
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में हार के बाद राजनीति के कोप भवन में चले गए थे. कोप भवन से निकले हैं, तो उन्हें सलाह है भविष्यवक्ता न बने. भविष्य के बारे में यदि उनको जानकारी होती तो भ्रष्टाचार के आरोप में जिस प्रकार से कानून के जंजाल में फंसे हैं नहीं फंसते.