पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर जातीय जनगणना (caste census in bihar) को लेकर निशाना साधा है. इस पर जदयू ने पलटवार ( JDU attacks Tejashwi Yadav) किया है. दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "भाजपा घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है. बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव 2 बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है लेकिन बीजेपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है."
पढ़ें- जातीय जनगणना के बहाने तेजस्वी ने नित्यानंद राय को घेरा, BJP को बताया घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी
जदयू का तेजस्वी पर पलटवार:तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि सुविधा के अनुसार राजनीति.. जब पक्ष विपक्ष राजी तो फिर क्यों बयानबाजी... संसद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित है. बिहार से सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा जैसे राज्यों ने चिंता जताई है. प्रधानमंत्री से मिलने सर्वदलीय शिष्टमंडल बिहार और झारखंड से गया है. बिहार सरकार की स्पष्ट समझ है और शुरू से नीतीश कुमार की स्पष्ट समझ रही है. यदि सामाजिक आर्थिक के साथ जातीय जनगणना होगा तो मानव विकास सूचकांक को यह बेहतर बनाएगा.
"किस जाति में क्या स्थिति है. उनके कल्याण के लिए योजना कैसे बनेगी, यह प्रक्रिया है. चट मंगनी पट ब्याह वाली बात नहीं है. कर्नाटक में कब से यह प्रक्रिया प्रारंभ हुई है लेकिन अब तक रिपोर्ट जारी नहीं हुई है. इसलिए भरोसा रखना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा है कि करेंगे तो जरूर करेंगे. इस सवाल पर कोई भेद नहीं रहा है. हमें तो लोग फॉलो करते हैं, आगे भी बिहार लीडिंग स्टेट रहेगा."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू