पटना: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के एक पोलो रोड स्थित आवास पर आयोजित आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर(RJD Training Camp) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वहां बेचैनी का प्रशिक्षण चल रहा है. इस दौरान राजनीति की दुकान चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: RJD प्रशिक्षण शिविर: 'बूथ स्तर तक बनी कमेटी करेगी कमाल, विरोधियों को फिर से करेंगे चित्त'
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि वैसे तो प्रशिक्षण शिविर आरजेडी का अंदरूनी मामला है, लेकिन आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामचंद्र पूर्वे और शिवानंद तिवारी के रहते तेजस्वी यादव प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे हैं. यह तो वाकई घोर कलयुगहै.
नीरज ने कहा कि आरजेडी का अपने कार्यकर्ताओं के प्रति तो कोई भाव रहा नहीं है. भाव तो सिर्फ लक्ष्मी के प्रति रहा है. मतलब ये कि कुछ (धन) दो, तब प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग तो अपने कार्यक्रमों में पार्टी की उपलब्धियों की चर्चा करते हैं. गांव आधारित विकास के मॉडल की चर्चा करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामाजिक सरोकार की चर्चा करते हैं, लेकिन आरजेडी के लोग प्रशिक्षण में किस तरह की चर्चा कर रहे हैं.