नीरज कुमार ने वीर सावरकर को लेकर दिया बड़ा बयान पटना: दुर्गा पूजा के दौरान कार्टून और एनीमेशन के जरिए भाजपा और जदयू के बीच छिड़ी जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पहले कार्टून के माध्यम से जदयू पर निशाना साधना शुरू किया था. वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नीतीश कुमार को टाइमर बम बनाकर प्रधानमंत्री के रावण वाले पुतले को नष्ट करने का एनीमेशन बनाया था. अब नीरज कुमार ने एक और कार्टून शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
पढ़ें- वीर सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया : राजनाथ सिंह
नीरज कुमार ने 1945 का एक कार्टून किया शेयर: गुरुवार को नीरज कुमार ने 1945 की मैगजीन का एक कार्टून सोशल मीडिया X पर शेयर किया है. इस मैगजिन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सहित उस समय के तमाम नेताओं को रावण के रूप में दर्शाया गया है. नाथूराम गोडसे के संपादन और वीर सावरकर की इस मैगजिन के कार्टून को शेयर करते हुए नीरज कुमार ने बताने का प्रयास किया है कि सावरकर और गोडसे देशद्रोही हैं.
"अंग्रेजों से माफी मांगने वाले सावरकर के सामने संसद भवन में देश के प्रधानमंत्री सर झुकाते हैं. सांवरकर ने महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस समेत कई लोगों को उस वक्त रावण बताया था. इसका दस्तावेजी प्रमाण है. अगर हिम्मत है तो इसे नकार के दिखाएं."-नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता
'आगाज आपने किया अंजाम तक हम ..': नीरज कुमार ने कहा है कि आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे. फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो. जदयू प्रवक्ता नीरज ने अग्रणी नामक पत्रिका का जिक्र किया गया है जो 1945 का है और उसके संपादक नाथूराम गोडसे थे. कार्टून में गांधी जी को रावण के रूप में और उनके साथ सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू को भी दिखाया गया है.
बीजेपी नेता अरविंद सिंह का पलटवार:इस पर भाजपा की तरफ से जवाब दिया गया है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि आजादी से पहले की बात तो अब छोड़ दीजिए. अभी आपने नीतीश कुमार को मानव बम बना दिया है. किस कांग्रेस नेता के दबाव में ऐसा किया है? आखिर किस नेता के दबाव में नीतीश कुमार को मानव बम और आतंकवादी बना दिया है, इसका तो पहले जवाब दीजिए.
"कितना पाप कीजिएगा? सत्ता के लिए कांग्रेस का कितना पैर दबाएंगे? सियासी भोपू महोदय एक तरफ कांग्रेस का पैर दबा रहे हैं तो दूसरी तरफ लालू जी का पैर दबा रहे हैं. आखिर सत्ता के लिए कब तक यह सब करते रहिएगा? कब तक इतिहास को झूठा बताते रहिएगा?"- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता