पटना:जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरजेडी विधायक अजय यादव के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर मुस्लिम समाज को बदनाम करने के लिए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में ब्लास्ट कराने का आरोप लगाया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. वहां से 27 किलोमीटर दूर बाबरी मस्जिद के लिए जमीन का आवंटन किया गया है. ऐसे में इस तरह का बयान देने का कोई मतलब नहीं है.
"जाकी रहे भावना जैसी प्रभु देख मूरत तक तैसी. अब भगवान राम के बारे में इस ढंग की टिप्पणी करना भगवान राम का अपमान है. भगवान राम तो 14 वर्ष तक राजपाट को त्याग कर वन की ओर चले गए थे. नई पीढ़ी के लिए त्याग और समर्पण के रूप में प्रेरणा स्रोत है लेकिन कुछ लोगों को जानकारी है ही नहीं. जानकारी नहीं है तभी तो टीआरपी के लिए तरह-तरह के बयान देते रहते हैं लोग. बयान दीजिए और टीआरपी बटोरिये. ऐसे में जनता इनको बटोर लेगी"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
ऐसे बयान को गठबंधन को होगा नुकसान?: जेडीयू के मुख्य प्रवक्तानीरज कुमार ने कहा कि ऐसे बयान से हम लोगों को कोई नुकसान होने वाला नहीं है. हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. मंदिर की भी घेराबंदी करवाते हैं, कब्रिस्तान और चर्च का भी करते हैं. हमारे लिए कोई समस्या नहीं लेकिन जो लोग बयान देते हैं, उनसे अनुरोध करेंगे कि ऐसे बयान से बचें.
क्या बोला था अजय यादव ने?:दरअसल, गया के अतरी से आरजेडी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने कहा था कि उनको डर है कि जिस तरह से बीजेपी अयोध्या में लोगों की भीड़ जुटा रही है, वैसे में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवाकर आरोपी मुस्लिम समाज के लोगों पर जड़ देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों के पैसे से मंदिर का निर्माण हुआ है लेकिन बीजेपी ऐसे वाहवाही लूट रही है, जैसे उसने अपने खर्च पर मंदिर बनवाया हो.
ये भी पढ़ें: