बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में कैदी राज चाहिए या कानून राज, तय करें जनता' - सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बार की बिहार की जनता को तय करना होगा कि होटवार इंजन से निकली हुई राजनीति चाहिए या विकास की राजनीति चाहिए.

patna
patna

By

Published : Jun 9, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 9:39 PM IST

पटना: आगामी कुछ महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसकी तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग के साथ-साथ बिहार के सभी दल अपने-अपने स्तर से जुट गए हैं. वहीं, इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता को तय करना है कि डबल इंजन की सरकार चाहिए या होटवार जेल की सरकार चाहिए. जेडीयू नेता ने आगे कहा कि बिहार में इस बार कैदी राज और कानून के राज के बीच मुकाबला होना है.

जेडीयू नेता ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता को तय करना है कि होटवार इंजन से निकली हुई राजनीति या विकास की राजनीति चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारा मुद्दा सिर्फ और सिर्फ विकास का है. जबकि राष्ट्रीय जनता दल को बताना चाहिए कि उनके 15 साल के कार्यकाल में गांव में कितनी बिजली पहुंची. साथ ही गांव में कितना विकास हो पाया.

पेश है रिपोर्ट

आरजेडी को नीरज कुमार की चुनौती
आरजेडी को खुली चुनोती देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि आप बताइए कि लालू के राज में कितने घरों में बिजली देने का काम हुआ. जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने गांव में बिजली, सड़क, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रों को स्कॉलरशिप, साइकिल के साथ-साथ अपराध मुक्त कानून का राज बिहार में कायम किया है. जेडीयू नेता ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी कहता है कि उसके पास डिजिटल प्रचार करने के पैसे नहीं है. जबकि सच तो ये है कि गलत तरीके से धन अर्जित करने की लालच में ही लालू यादव आज जेल में बंद हैं. राजनीति में सेवा और सम्मान करने का मौका मिला तो लूटने लग गए. नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के माध्यम से समाज में न्याय करने वाले जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं. इस बार का चुनाव 15 साल बनाम 15 साल नहीं, बल्कि 70 साल बनाम 15 साल होगा.

Last Updated : Jun 9, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details