पटना: विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज से पहले बिहार में आरोप-प्रत्यारोप तेज है. इसी कड़ी में जेडीयू नेता नीरज ने एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा है.
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के दो युवा एक फिल्म में, तो दूसरे क्रिकेट में फ्लॉप हो गए और आज दोनों राजनीतिक विरासत की जमीन तलाश रहे हैं.
'एक्स्ट्रा प्लेयर की भूमिका निभा रहे चिराग'
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि अजीब संजोग है कि कैरियर के आरंभ में ही असफल दो युवा आज बिहार में अपने विरासत की राजनीति को तलाश रहे हैं. नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रिकेट में एक्स्ट्रा प्लेयर के रूप में आउटडेटेड हो गए, तो वही दूसरा चिराग पासवान फिल्म में फ्लॉप हो गए आज राजनीति में भी एक्स्ट्रा प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों का राजनीति में इतिश्री होना तय है.
जेडीयू के निशाने पर चिराग और तेजस्वी
बता दें कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. दूसरे फेज में जेडीयू के सभी सीटों पर लोजपा ने अपने कैंडिडेट दिए हैं और इसके कारण कई स्थानों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. जिससे जेडीयू की मुश्किलें बढ़ गई है, तो वही बीजेपी के खिलाफ भी चिराग ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार दिया है. दूसरी तरफ तेजस्वी यादव लगातार रोजगार के मुद्दे पर नीतीश के लिए परेशानी खड़ा कर रहे हैं. इसीलिए जेडीयू की तरफ से भी दोनों के खिलाफ अब लगातार हमला बोला जा रहा है.