पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद जदयू एमएलसी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोला है.
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने नियम की धज्जियां उड़ाई है, तो कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड नहीं है, बिहार है और आम के साथ खास के लिए अलग प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है.
क्या कहते हैं नीरज कुमार
पूर्व मंत्री ने कहा कि हत्याकांड के आरोपी तेजस्वी यादव घोटाला और जेल प्रवास आपका वंशानुगत न्यायिक रोग है. झारखंड में सजायाफ्ता को बंगले के सुख से नवाजा जाता है. बिहार में आम और खास के लिए अलग-अलग कानून नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि असल में किसानों के मुद्दे पर तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता प्रशासन के रोक के बाद भी धरना प्रदर्शन किया. उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई हो रही है.
एमएलसी नीरज कुमार लगातार तेजस्वी यादव पर ट्वीट और बयानों से हमला कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव को लेकर भी तेजस्वी पर निशाना साध रहे हैं. किसानों को लेकर धरना के जाने पर अब प्रशासन की कार्रवाई के साथ भी दिख रहे हैं.
बता दें कि 5 नवंबर को तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान में नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरना दिया था. इस दौरान पुलिस ने तेजस्वी यादव और उनके 18 समर्थकों और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति धरना देने का केस दर्ज किया है.