पटनाःचौकीदार को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाते कृषि अधिकारी के वायरल वीडियो ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष ने मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष लगातार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. वहीं, जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मामले की जांच होगी और सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.
चौकीदार उठक-बैठक मामले में बोले मंत्री- जांच में पाये गए दोषी तो होगी कार्रवाई
जेडीयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि चौकीदार को वीडियो में जिस प्रकार से सजा दी जाती है, ये जांच के बाद ही पता चलेगा कि कृषि पदाधिकारी उस समय मजिस्ट्रेट की भूमिका में तो नहीं थे.
'जांच के बाद पता चलेगा मामला'
जेडीयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि चौकीदार को वीडियो में जिस प्रकार से सजा दी जा रही है यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि कृषि पदाधिकारी उस समय मजिस्ट्रेट की भूमिका में तो नहीं थे. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही सही कारण का पता चलेगा. जिसके बाद मामले में दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
सरकार पर निशाना
बता दें कि अररिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कृषि अधिकारी ने घौंस दिखाते हुए एक चौकीदार को उठक बैठक करवाया था. जिसके बाद से विपक्ष की ओर से लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. कृषि मंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारी ने भी मामले का संज्ञान लिया है. अब देखना होगा कि पूरे मामले में सरकार क्या कदम उठाती है?