बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'INDIA शब्द से हो रही घबराहट'.. बोले ललन सिंह- 'यह लोग चाहते हैं देश का इतिहास बापू के नाम से हटाकर नरेंद्र मोदी के नाम से कर दें'

पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता में बीजेपी के खिलाफ असंतोष है, नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है. पढ़ें क्या है पूरी खबर..

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 2:51 PM IST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बुधवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि INDIA शब्द से इन लोगों को घबराहट हो रही है. ये लोग साफ हताशा में नजर आ रहे हैं, इसलिए नाम बदलेंगे और नाम बदलने से क्या होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नरेंद्र मोदी पिछड़ा विरोधी.. मुंह में राम बगल में छुरी, यही उनका चरित्र' - ललन सिंह

"इस देश की जनता में उनके खिलाफ अविश्वास है, उसको कहां से मिटाएंगे. ड्रामा जितना करना हो करते रहें. इतिहास तो सारा बदल ही रहे हैं. ये लोग अपने नाम से इतिहास करना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि देश का इतिहास बापू के नाम से हटा कर श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से कर दिया जाए."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

ललन सिंह का केंद्र पर निशाना: लोकसभा के विशेष सत्र बुलाने को लेकर ललन सिंह ने कहा कि पहले एजेंडा तो बताएं, ऐसा कहीं आज तक हुआ है कि सेशन बुला लिया गया हो और उसमें क्या बहस करने वाली है यह किसी सांसद को पता ही नहीं हो. ये लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं. लोकतंत्र अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं. वहीं अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा वह आते रहें, जहां मन करे आएं. जितना दिन मन करे घुमें उनको कौन रोका है.

"यह लोग कुछ भी कर लें लेकिन जनता का विश्वास यह कभी भी जीत नहीं सकते हैं. उनकी जुमलेबाजी की पोल खुल गई है. जनता समझ गयी है कि यह देश के लिए कुछ नहीं कर पाए हैं. लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए हैं, सिर्फ दिखावे की राजनीति में इन्होंने दूसरी बार भी सरकार बना ली थी और चंद्र पूंजी पतियों को इस सरकार का लाभ दे रहे हैं. आम जनता को कहीं से भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है."-

बीजेपी में बेचैनी- ललन सिंह: ललन सिंह ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. इन सब सवालों का यह जवाब कैसे दे पाएंगे, यह कुछ भी कर लें अब इनको कोई फायदा होने वाला नहीं है. चाहे वह देश का नाम बदल दें, चाहे वह अपना नारा बदले. गठबंधन का नाम जबसे इंडिया गठबंधन रखा गया है, तबसे इनको बेचैनी हो गई है और वह बेचैनी साफ-साफ झलक रही है.

Last Updated : Sep 6, 2023, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details