पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक करेंगे. पटना के जदयू पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बैठक की जाएगी. जदयू में इन दिनों सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जदयू ने 70 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य (Target Of Seventy Lakh Member Of JDU Party) रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बिहार सहित पूरे देश में जदयू का सदस्यता अभियान चल रहा है. पार्टी के नेताओं को इसके लिए विशेष जिम्मेवारी भी दी गई है. जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही सदस्यता अभियान कर दी गई थी. अस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
ये भी पढ़ें-सुशील मोदी से बोले ललन- लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं
जेडीयू में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक: जदयू में सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी आगे की रणनीति तैयार करने जा रही है. इसके लिए आज जदयू कार्यालय में जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी शामिल होंगे. इन नेताओं के साथ पार्टी के और भी कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बताया जाता है कि पार्टी की सदस्यता अभियान को अक्टूबर में समाप्त किया जाएगा और नवंबर में प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक चुनाव कराया जाएगा.
राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया: जदयू पार्टी ने नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है. इस सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के बाद पार्टी की ओर से नये लक्ष्यों की जानकारी दिया जाएगा. यहां पार्टी के सदस्यता अभियान के लिए पिछले दिनों भी ललन सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई थी. जिसके बाद आज फिर से 10 दिनों में ही पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसके बाद पार्टी के और भी कार्यक्रमों के मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सारण में JDU की बैठक में हंगामा.. MLC प्रत्याशी वीरेंद्र यादव का जिला अध्यक्षों ने किया विरोध