पटना: राजधानी में बारिश से हुए जलजमाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की आपस में खूब बयानबाजी दिखी. इसको लेकर जेडीयू के मंत्री जय कुमार सिंह ने नेताओं को विवादित बयानों से बचने की नसीहत दी है. जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि विवादित बयान से नेताओं को बचना चाहिए. इससे विपक्ष को बोलने का मौका मिलता है.
जय कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट रहेगा तभी बिहार और देश का विकास हो सकता है. उन्होंने कहा कि जस वक्त जनता को मदद की दरकार हो, उस समय सियासत से दूर हटकर जनता की मदद करनी चाहिए.
'काम से बनाएं पहचान'
नीतीश कुमार को नीचा दिखाने की बात पर जय कुमार सिंह ने कहा कि किसी को नीचा दिखाने से कोई नीचा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि काम सबसे जरूरी होता है. जनता आकलन करती है. जय कुमार सिंह ने कहा कि किसका कितना वजूद है, पूरा बिहार जानता है. उन्होंने कहा कि जुबान से किसी का आकर्षण नहीं होता है. काम से इंसान की पहचान होती है.
जेडीयू नेता जय कुमार सिंह राजनीति में समझें दायित्व- JDU
जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति राजनीति में आते हैं. उन्हें अपनी दायित्व को समझनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से दूर हटकर अपने काम में ध्यान देना चाहिए, क्योंकि विवादित बयानों से लोगों को गलत संदेश जाता है. जय कुमार ने कहा कि एकजुट रहकर बिहार को आगे बढ़ाना है.
'काम से बने पॉपुलर'
गिरिराज सिंह के बयान से जेडीयू को परेशानी के सवाल पर नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति में काम करना बेहद जरूरी है. उन्होंने गिरिराज सिंह का बिना नाम लिए कहा कि बिना काम किए बयान देकर पॉपुलर बनने से कुछ नहीं मिलता. जेडीयू नेता ने कहा कि राजनीति में जनता की सेवा सर्वोपरि है, काम से बनें पॉपुलर.
'समाज के बीच गया गलत संदेश'
रावण वध कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के शामिल नहीं होने पर जय कुमार सिंह ने कहा कि पटना में जो लोग जलजमाव से परेशान थे, उनलोगों ने भी रावण वध कार्यक्रम देखा और दशहरा भी मनाया. कुछ लोग किस शोक में थे मुझे पता नहीं पता. लेकिन, इससे समाज के बीच अच्छा मैसेज नहीं गया.
JDU नेता ने की डीप्टी CM की तारीफ
जय कुमार सिंह ने सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सुशील मोदी के कारण बिहार में एनडीए एकजुट है. तेजस्वी यादव की ओर से उपमुख्यमंत्री पर तंज को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव का औचित्य क्या है जो डीप्टी सीएम पर टिप्पणी करे? सुशील मोदी मंझे हुए इंसान हैं और अपनी जिम्मेदारी को वह बखूबी समझते हैं.