पटना: जेडीयू में पवन वर्मा के बयान को लेकर घमसान मचा हुआ है. इस मुद्दे पर साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्री जय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी में पवन वर्मा का बहुत सम्मान है, उनसे ऐसी बयानबाजी की उम्मीद नहीं थी.
जय कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी की बड़ी बैठक में पवन वर्मा को सुना जाता था. उन्हें जेडीयू ने राज्यसभा सांसद बनाया. उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. इससे पार्टी को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी को किसी कीमत पर नुकसान नहीं होने देंगे. ऐसा पहले भी उन्होंने करके दिखाया है, वो सबको पूरा अवसर देते हैं.
मंत्री जय कुमार सिंह का बयान 'पार्टी करेगी कार्रवाई'
मंत्री ने कहा कि जब पार्टी ने फैसला ले लिया, तो उस पर पवन वर्मा और प्रशांत किशोर का इस तरह से बयान देना सही नहीं है. समर्थक और जनता में इससे भ्रम की स्थिति हो रही है. जनता के बीच जवाब देना, हम लोग के लिए मुश्किल हो जा रहा है. जब सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं, तब पार्टी लाइन से अलग चलने वालों पर पार्टी कार्रवाई करती है, दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के सुझाव पर बोले पवन वर्मा- पहले मेरी चिट्ठी का जवाब दीजिए
पवन के चिट्ठी पर मचा घमासान
बता दें कि पवन वर्मा ने एक चिट्ठी लिखते हुए नीतीश कुमार से पार्टी की विचारधारा स्पष्ट करने की बात कही थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन पर सवाल उठाया था. उन्होंने लिखा था कि पूरे देश भर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध हो रहा है, ऐसे समय में बीजेपी से गठबंधन करना उचित नहीं है. वहीं, नीतीश ने कहा कि पवन वर्मा के लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है. उन्होंने जो भी बयान दिया है वह उनका निजी बयान है, पार्टी का नहीं. पार्टी से बिना विमर्श किए बयान देना गलत है.