पटना: जेएनयू मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू ने भी इस घटना की तीखी भर्त्सना की है. जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना पर निंदा करने से कुछ नहीं होगा. सभी दोषियों की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जेएनयू में निहत्थे छात्रों पर गुंडों ने हमला किया. जिसके कारण कई छात्र और शिक्षक घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उन बदमाशों को कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. जेडीयू नेता ने ये भी कहा कि अगर किसी को राजनीति करनी है तो देश में गरीबी, रोटी, बेरोजगारी आदि के लिए करें. लेकिन, शैक्षणिक संस्थानों पर हाथ डालने वालों का पर्मानेंट इलाज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में हमला होने का मतलब है देश का भविष्य खतरे में है.