बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gulam Rasool Baliyavi Statement: '...तो शहरों को कर्बला बना देंगे', बोले बलियावी- 'हमारे बच्चों को बताया जा रहा आतंकवादी' - हर शहर को कर्बला बना देंगे

Bihar Politics जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी अपने विवादित कर्बला वाले बयान पर अभी भी कायम (JDU leader Gulam Rasool Balyavi on his Statement) हैं. उन्होंने कहा है कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. गुरुवार को झारखंड के हजारीबाग में एक कार्यक्रम के दौरान बलियावी ने कहा था कि अगर उनके आका (पैगंबर मोहम्मद) की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना देंगे. जेडीयू नेता के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया है. पढ़ें पूरी खबर

गुलाम रसूल बलियावी का विवादित बयान
गुलाम रसूल बलियावी का विवादित बयान

By

Published : Jan 20, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 5:49 PM IST

जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी

पटना:जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के विवादित बयान पर जब बवाल मचा तो उन्हें सफाई देनी पड़ी. बलियावी ने कहा कि, मैं मानता हूं कि मैंने कहा था कि हम शहरों को कर्बला में बदल देंगे (har shehar ko Karbala bana denge) और मैं इस पर कायम हूं. उन्होंने आगे कह कि कर्बला सब कुछ देने के लिए हैं, सब कुछ कुर्बान करने के लिए है, लेकिन मानवता और भाईचारे को बलिदान नहीं होने देना है.

ये भी पढ़ें: बिहार जेडीयू नेता गुलाम रसूल का विवादित बयान, कहा- शहरों को बना देंगे कर्बला

'हमारे बच्चों को गोली मार दी जाती है' :हालांकि, जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सेफ्टी एक्ट लाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि इस समय देश में हमारे बच्चों को आतंकवादी बताकर 18-20 साल तक सलाखों के पीछे रखा जा रहा है. अगर हमारे बच्चे विरोध करने जाते हैं तो उन्हें गोली मार दी जाती है. मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सेफ्टी एक्ट लाया जाय.

क्या कहा था गुलाम रसूल बलियावी ने? : गुरुवार को जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था. दरअसल बीजेपी से बर्खास्त नूपुर शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा. विरोधियों पार्टियों पर निशाना साधते हुए जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि किसी सेक्युलर पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की. इस दौरान बलियावी मंच से नूपुर शर्मा के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल करते रहे.

जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी

नूपुर शर्मा ने क्या कहा था? :दरअसल, जून 2022, बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद और उनकी तीसरी पत्नी आयशा के बारे में विवादित बयान दिया था. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. कई राज्यों में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर हिंसा की खबर आई. मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की थी. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. हालांकि जब विवाद बढ़ा तो नूपुर शर्मा ने मांगी मांग ली थी.

बलियावी के बयान पर भड़के गिरिराज : हालांकि जेडीयू नेती की सफाई के बाद सियासी पार्टियों ने बलियावी से मांगी की मांग की है. केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बलियावी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग रामायण पर अपशब्द कहते हैं. वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग जरा कुरान पर टिप्पणी करके देखें.

RJD का हमला- 'बयानवीरों पर लगाम जरुरी' : गुलाम रसूल बलियावी के विवादित बयान पर आरजेडी ने भी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी ने कहा है कि, यह बयान कहीं से भी उचित नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सभी धर्म, सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करती है. महागठबंधन में जनता दल यूनाइटेड भी है. जेडीयू ने गुलाम रसूल बलियावी के बयान को देखा होगा. ऐसे में हम मानते हैं कि जेडीयू सक्षम है, उन्हें ऐसे बयानवीरों पर लगाम लगाना चाहिए.

बोले चक्रपाणि महाराज- 'ऐसी भाषा ठीक नहीं' : वहीं, स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि इस तरह का बयान ठीक नहीं है. नूपुर शर्मा मामले में कानून अपना काम करेगा. लेकिन जिस तरीके से देश में इस तरह के बयान को लेकर लोगों को भड़काया जा रहा है, यह ठीक नहीं है. इन सभी लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि कर्बला की बात करिएगा तो पूरा देश महाभारत की बात करेगा. चक्रपाणि महाराज ने सरकार से बलियावी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details