पटना: जदयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री के दिए जनसंख्या पर भाषण पर उन्होंने कहा कि सरकार के पास जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सटीक कार्यक्रम होनी चाहिए.
PM मोदी के जनसंख्या नियंत्रण सुझाव पर बोले JDU नेता बलियावी- सटीक कार्यक्रम की है जरूरत - Increasing Population problem
गुलाम रसूल बलियावी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या से समस्या ही समस्या है. इसके निदान के लिए सरकार के पास सटीक कार्यक्रम होना चाहिए.
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या से समस्या ही समस्या है. रोजगार, आबादी और जल संकट जैसे समस्या सामने है. इन समस्याओं के निदान के लिए सरकार के पास सटीक कार्यक्रम होनी चाहिए. बढ़ती आबादी तो एक चुनौती है. लोगों में आबादी की समस्या समझ आने से ही कई समस्याएं खत्म हो जाएगी.
'लड़कियों की घटती आबादी भी समस्या'
इसके साथ बलियावी ने कहा कि जनसंख्या को लेकर लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है. लोगों में छोटा और शिक्षित परिवार का समझ हो. इसके लिए एक सटीक कार्यक्रम बनाने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने लड़कियों की घटती आबादी को लेकर भी चिंता जताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दा पर भी सरकार की ध्यान होना चाहिए.