बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले JDU सांसद- PM मोदी से है विशेष राज्य के दर्जे की उम्मीद

केंन्द्र सरकार में मंत्री पद को लेकर दिनेश चंद्र ने कहा कि मंत्री पद का मिलना या ना मिलना पार्टी के हाथ में है. इसका निर्णय पार्टी के वरीय नेता तय करेंगे.

दिनेश चंद्र यादव, नेता, जेडीयू

By

Published : May 27, 2019, 6:20 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के मधेपुरा से जदयू के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव जीता है. वह चौथी बार सांसद बने हैं. जेडीयू नेता ने आरजेडी से शरद यादव और जन अधिकार पार्टी से पप्पू यादव को चुनावी मैदान में हराया है. इस जीत के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

'पीएम से विशेष राज्य के दर्जे की उम्मीद'
जेडीयू नेता दिनेश चंद्र ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जेडीयू कई बार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इस विषय पर चर्चा हुई थी. लेकिन, बिहार के लोगों की उम्मीद टूट गई. इस बार पीएम मोदी बड़ी जीत हासिल कर सरकार में आए हैं. जिसमें बिहार का बड़ा योगदान रहा है. उम्मीद है कि इस बार माननीय मोदी जी इस बात पर विचार करेंगे.

दिनेश चंद्र यादव, नेता, जेडीयू

मंत्री पद का निर्णय पार्टी के हाथ में- दिनेश
केन्द्र सरकार में मंत्री पद को लेकर दिनेश चंद्र ने कहा कि मंत्री पद का मिलना या ना मिलना पार्टी के हाथ में है, इसका निर्णय पार्टी के वरीय नेता तय करेंगे. वहीं, जदयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री का निर्णय लेना भी सीएम नीतीश कुमार को तय करना है.

'बिहार को विकसित करने की सोच'
महागठबंधन को मिली हार के बाद तेजस्वी के इस्तीफे वाले सवाल का जवाब देते हुए दिनेश चंद्र ने कहा कि महागठबंधन के नेता खुद ही उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. हमारी पार्टी को इन सब बातों में नहीं पड़ना चाहिए. इन सब बातों से हटकर बीजेपी और जेडीयू को साथ मिलकर फिर से बिहार की विकास के बारे में सोचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details