बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले JDU विधायक- पार्टी और परिवार के लोग ही तेज प्रताप को कर रहे हैं कमजोर - jdu

जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने कहा है कि तेज प्रताप यादव आध्यात्मिक प्रवृत्ति के हैं. हम उनको सम्मानित करना चाहते हैं. जदयू नेता ने तेज प्रताप के तेज की प्रशंसा की है.

ददन पहलवान, जदयू नेता

By

Published : Jul 12, 2019, 4:26 PM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने स्टाइल के चलते सुर्खियों में हैं. कभी वह कृष्ण रूप में तो कभी शिव रूप में नजर आते हैं. इस बार तेज प्रताप अपने हेयर स्टाइल के चलते चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने जिम करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उनके इन सब कार्यो पर जेडीयू के नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जेडीयू विधायक ददन पहलवान ने कहा कि तेज प्रताप यादव आध्यात्मिक प्रवृत्ति के हैं. हम उनको सम्मानित करना चाहते हैं. जदयू नेता ने तेज प्रताप के तेज की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव लालू परिवार में भले ही पैदा हुए हैं, लेकिन उनके आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण उनका नाम मिथिला से लेकर वृंदावन तक फैला हुआ है.

'तेज प्रताप को पार्टी और परिवार के लोग कर रहे कमजोर'

ददन पहलवान ने तेज प्रताप यादव के राजनीतिक करियर के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके परिवार और पार्टी के लोग ही उन्हें कमजोर कर रहे हैं. उन्हें पार्टी से दूर करने की साजिश कर रहे हैं. उन्हें मजबूत रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को मैं उनके धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण सम्मानित करने की चाहत रखता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details